SSO Password पुनर्प्राप्त करें – आसान और सरकारी तरीका

SSO Password के जरिये आप sso portal पर लॉगिन कर सकते है, पर यदि आप किसी कारण से sso id या sso password भूल गए है तो आप उसे आसानी से पुनःप्राप्त कर सकते है

चलिए में आपको बताता हु यदि आप अपना SSO ID PASSWORD भूल गए है तो आप उसे किस तरह पुनःप्रात कर सकते है।

एसएसओ आईडी पासवर्ड रिसेट करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आप पासवर्ड पुनः प्राप्त कर सकते है।

SSO Password पुनर्प्राप्त करें

क्या आप SSO Password को पुनर्प्राप्त करना चाहते है? नीचे दिए गए पूरे चरणों का पालन कर आप आसानी से अपना SSO ID Password को प्राप्त कर सकते है।

  1. एसएसओ राजस्थान पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करे – https://sso.rajasthan.gov.in/
  2. वेबसाइट का होम पेज ओपन करे ओर I forgot My Password विकल्प दिया होगा उस पर क्लिक करे
  3. क्लिक करने के बाद नया वेबसाइट का पेज ओपन होगा जिसमे पासवर्ड रिसेट करने के लिए तीन विकल्प दिए होंगे जो इस प्रकार से है:
    • Mobile Number
    • Email (Personal)
    • Aadhaar ID/VID

आइए देखते है तीनों तरीको का अलग अलग इस्तेमाल करके कैसे पासवर्ड पुनर्प्राप्त किया जाता है।

अपने Mobile Number से SSO Password पुनर्प्राप्त कैसे करे

आप अपने मोबाइल नंबर से sso password का पता आसानी से लगा सकते है।
  1. SSO Password पुनर्प्राप्त के लिए I forgot My Password विकल्प पर क्लिक करे और SSO ID और अपना ईमेल आईडी डाले।
  2. जो SSO ID में मोबाइल नंबर दिया गया है उस नंबर को दर्ज करे
  3. नीचे कैप्चा कोड दर्ज करे ओर Submit विकल्प को चुने।
  4. आपको एक मैसेज आएगा जिसमे SSO ID Password पुनर्प्राप्त करने के लिए एक लिंक दिया हुआ होगा।
  5. लिंक पर क्लिक करने के बाद आप अपना नया पासवर्ड जोड़ सकते है, और लॉगिन कर सकते है।

Email ID द्वारा SSO Password पुनर्प्राप्त करें

Email से अपना sso password कैसे रिकवर करे जिससे आपको sso password आसानी से मिल सके

ईमेल आईडी से एसएसओ आईडी पासवर्ड पुनर्प्राप्त करने के लिए आपको इन चरणों का पालन करना होगा:

  1. वेबसाईट के पासवर्ड पुनर्प्राप्ति विकल्प पर क्लिक करे और SSO ID और ईमेल आईडी दर्ज करे
  2. उसके बाद नीचे कैप्चा कोड डाले और सबमिट बटन पर क्लिक कीजिए।
  3. आपको आपके ईमेल आईडी पर नया मेल दिखाई देगा जिसमे एक लिंक होगी और उस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप अपना नया पासवर्ड दर्ज कर सकते है।

Aadhaar ID/VID से SSO Password पुनर्प्राप्त करें

aadhar card से आप अपने sso password को आसानी से प्राप्त कर सकते है और आधार कार्ड   से sso password  प्राप्त किया जा सकता वो भी फ्री में।

नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आप अपने SSO Password को पुनर्प्राप्त कर सकते है:

  1. SSO पोर्टल वेबसाइट के होम पेज पर I forgot My Password विकल्प को चुने।
  2. आधार विकल्प को चुने और आधार नंबर डाले।
  3. कैप्चा कोड दर्ज करे और आगे Submit button पर क्लिक करे।
  4. आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज लिंक आएगा उसपर क्लिक करे।
  5. क्लिक करने के बाद नया एसएसओ पासवर्ड दर्ज करे और एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करे।

Mobile SMS से SSO ID Password पुनर्प्राप्त करें

Mobile SMS से SSO ID Password पुनर्प्राप्त करें

मोबाइल नंबर से SSO Password पुनर्प्राप्त करने के लिए नीचे चरणों का इस्तेमाल करके पासवर्ड पुनर्प्राप्त करे:

  1. मोबाइल की SMS APP ओपन करे।
  2. SSO ID में जुड़े हुए नम्बर से “RJ SSO Password” लिखकर एसएमएस भेजे।
  3. एसएमएस को इस नम्बर पर भेजे – 9223166166
  4. आपको एक नया एसएमएस प्राप्त होगा जिसमे आपको एसएसओ आईडी पासवर्ड दिया जाएगा।

FAQ

सत्यापन कोड किसके द्वारा भेजा जाएगा?

आपका सत्यापन कोड आपके मोबाइल नंबर पर आधार विभाग से या फ़ोन कंपनी द्वारा भेजा जायेगा।

SSO सहायता के लिए कैसे संपर्क करें?

यदि आपको sso से जुडी किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो आप इस ईमेल helpdesk@rajasthan.gov.in
संपर्क नंबर: 0141-5123717, 0141-5153222
पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Comment