SSO ID Registration For Citizen, Govt Employees And Udyog

SSO ID Registration राजस्थान में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली सेवा है जो की राज्य सरकारी योजनाओ की जानकारी राज्य के नागरिको तक पहुचाने का कार्य करता हैं। SSO Portal पर sso id बना कर आप राज्य के 100 से भी अधिक सरकारी कार्यो को ऑनलाइन ही कर सकते है और किसी भी योजना का फॉर्म ऑनलाइन ही जमा करवा सकते है।

चलिए पता लगाते है की कैसे आप sso id घर बैठे अपने कंप्यूटर या मोबाइल की सहायता से बना सकते हैं। मैं आपको SSO ID और SSO PORTAL कैसे काम करता है और आप SSO ID से क्या क्या कर सकते है इसके बारे में सारी जानकारी दूंगा। चलिए जानते है SSO ID बनाने के लिए आपको किस किस डॉक्युमेंट की आवश्यकता होती है :

SSO ID Registration For Citizen

राजस्थान नागरीको को एसएसओ पोर्टल का इस्तेमाल करने और योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए SSO ID बनाना महत्वपूर्ण है। आप एसएसओ आईडी का पंजीकरण कैसे कर सकते है उससे जुड़ी जानकारी नीचे दी गई है :

  • सबसे पहले Chrome को चालू करे और ये वेबसाइट कॉपी करके वह पी कर दे – https://sso.rajasthan.gov.in/
SSO ID Registration For Citizen with Step by Step Full Guidelines
  • जब वेबसाइट पूरी ओपन हो जाए आपको दाई तरफ दो विकल्प दिखाई दे रहे होंगे जहा आपको login और Registration आपको उस मैसे Registration पर क्लिक करना है।
SSO ID Registration kaise kiya jata hai or ssoid kaise banati hai
  • उसके बाद SSO ID बनाने के लिए citizen विकल्प को चुनें।
  • Citizen विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको SSO ID बनाने के लिए दो विकल्प दिए जायेंगे:- Jan Aadhar और Google।

आइए जानते है आप इन तरीको का SSO ID बनाने में कैसे इस्तेमाल कर सकते है।

Jan Aadhaar के साथ पंजीकरण

आइए जानते है कैसे आप Jan Aadhaar की सहायता से SSO ID बना सकते है :

SSO ID Registration with Jan Aadhar Option and Get Login Details With SSO ID Password
  • सबसे पहले Jan Aadhaar विकल्प पर क्लिक करे और अपना जन आधार कार्ड नंबर/आईडी वहा दर्ज करे। नंबर दर्ज करने के बाद “Next” बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपको जन आधार में जुड़े परिवार के सदस्य के नाम दिखाई देंगे, उस व्यक्ति को चुने जिसके लिए SSO ID बनानी है ओर ‘Send OTP’ बटन पर क्लिक करिए।
  • अपने पंजीकृत जन आधार मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करे और उसके बाद verify OTP बटन पर क्लिक करे
  • अब अपने SSO ID पर अपना username, password, मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी को दर्ज करे। और नीचे चेकमार्क पर टिक करिए।
  • अब Register बटन पर क्लिक करिए।
  • अब आपको आपके ईमेल आईडी पर नया ईमेल प्राप्त होगा जिसमे आपकी SSO ID Password के बारे में जानकारी दी जाएगी।

अब आप आपके द्वारा बनाई गई SSO ID के माध्यम से आप एसएसओ पोर्टल का उपयोग कर सकते है ओर सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है।

Google Account के साथ SSOID पंजीकरण

आप आपके Google Account का उपयोग करके SSO ID का पंजीकरण किस प्रकार से कर सकते है उसके बारे में आपको नीचे जानकारी दी गई है जो निम्न प्रकार से है:

How to Registration SSO ID With Google Account and Create SSO ID And make SSO Portal Login
  • Google Account से पंजीकरण करने के लिए जन आधार विकल्प के नीचे आपको Google का विकल्प दिया गया है, उसपर क्लिक करे।
  • नया पेज ओपन होगा और आपको Gmail Account से लॉगिन करने को कहा जायेगा। अब आप अपना Gmail ID ओर Password दर्ज करे और Next बटन पर क्लिक करे।
SSO ID Registration With Google Account and Enter your gmail id and password and Create SSOID Login
  • अब आप अपना SSO ID/Username चुनिए और नीचे चेकबॉक्स पर क्लिक करे।
  • अब SSO ID Password को सेट करे और फोन नंबर और ईमेल आईडी को दर्ज करे।
  • ‘Register’ विकल्प पर क्लिक करे।
  • आपका SSOID Registration का कार्य पूरा हुआ। अब आप SSO ID Password का उपयोग कर SSO Portal पर लॉगिन कर सकते है।

SSO ID Registration For Udyog

Rajasthan SSO Portal पर Udyog एसएसओ आईडी पंजीकरण करने के लिए आपको नीचे गाइडलाइन दी गई है:

  • https://sso.rajasthan.gov.in/ इस वेबसाइट पर जाएं।
  • अभी एसएसओ पोर्टल के दाई तरफ के ‘Registration’ विकल्प पर क्लिक कीजिए।
  • SSOID रजिस्टर करने के लिए ‘Udyog’ विकल्प पर क्लिक करे।
  • अब नीचे ‘SAN’ विकल्प पर क्लिक कीजिए।
How to Registration udhyog SSO ID With SAN Account Details
  • अभी Sansthan Aadhaar Number (SAN) डाले और ‘Next’ बटन पर क्लिक कीजिए।
How to Registration udhyog SSO ID With SAN Account Details The Part 2
  • सभी जरूरी जानकारी को दर्ज करे और रजिस्टर विकल्प पर क्लिक करे।
  • दी गई जानकारी सही होने पर आपको SSO ID Udyog Login दिया जाएगा जिससे आप एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है।

SSO ID Registration For Govt Employee

एसएसओ पोर्टल राजस्थान का उपयोग सरकारी कर्मचारी करना चाहे तो उन्हे कैसे अपनी सरकारी एसएसओ आईडी बनानी है उसकी जानकारी नीचे आपको बताई गई है:

  • सर्वप्रथम https://sso.rajasthan.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं।
  • Govt Employee SSO ID बनाने के लिए पोर्टल के दाई तरफ के Registration विकल्प पर क्लिक कीजिए।
  • अब पंजीकरण करने की लिए ‘Employee’ विकल्प को चुनिए।
  • नीचे की तरफ ‘SIPF’ विकल्प पर क्लिक कीजिए।
How to Registration SSO ID For Govt Employee With SIPF Account Details
  • State Insurance and Provident Fund (SIPF) नंबर या पासवर्ड को दर्ज करिए, ‘Next’ बटन पर क्लिक कीजिए।
How to Registration SSO ID For Govt Employee With SIPF Account Details With SIPF Number And Password
  • सभी जरूरी जानकारी सही से भरे और ‘Register’ बटन पर क्लिक करें।
  • जानकारी सही होने पर आपको एसएसओ पोर्टल पर आपकी SSO ID के माध्यम से लॉगिन प्राप्त होगा।

FAQs – SSO ID Registration

यहां SSO ID Registration और उसके लॉगिन से संबंधित जरूरी प्रशन के उत्तर नीचे दिए गए है:

SSO ID क्या होता है?

SSO Portal राजस्थान का उपयोग करने के लिए SSO ID बनाना आवश्यक है तथा यह एसएसओ आईडी/पासवर्ड प्रत्येक व्यक्ति का अलग अलग होता है।

SSO ID कैसे बनवाएँ?

SSO PORTAL का उपयोग कर SSO ID बना सकते है। SSO ID बनाने की प्रक्रिया नागरिक, व्यवसाय व सरकारी कर्मचारियों के लिए अलग-अलग है।

SSO ID कितने समय में मिलता है?

आपको आपकी SSOID / Password आपके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के तुरंत बाद ही मिल जाती है। और आपको आपके ईमेल पर एसएसओ आईडी और पासवर्ड भेजा जाता है।

Leave a Comment