SSO Help Desk राजस्थान सरकार के sso portal के लिए बनाया गया है। sso portal का इस्तेमाल करने में यदि आपको कोई दिक्कत आ रही है तो आप SSO Help Desk का उपयोग कर सकते है। SSO Help Desk राजस्थान sso portal की निशुल्क सेवा है जिसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है।
SSO Help 100 से भी ज्यादा एसएसओ पोर्टल एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने में आपकी सहायता करेगा और नई योजनाओं के बारे में आपको जानकारी देगा।
SSO Help Desk
आप एसएसओ पोर्टल वेबसाइट पर जाएं और “हेल्पडेस्क विवरण” पर क्लिक करे। SSO Help में आपको आपकी समस्या से जुड़ी सभी बाते बताई जाएगी और आप उन समस्या को कैसे दूर कर सकते है उसके बारे में भी सारी जानकारी दी जाएगी।
यदि आप sso help से संपर्क करना चाहते है तो आप sso portal पर उपलब्ध sso help आइकॉन पर क्लिक करके उनसे संपर्क कर सकते हैं। SSO Portal के सभी अधिकारी आपकी हर मुमकिन सहायता करेंगे।
SSOID – Official Email & Contact Number
E-mail address: helpdesk@rajasthan.gov.in
Contact Number: 0141-5123717, 0141-5153222
FAQs – SSO Help Desk
SSO ID पोर्टल का उपयोग करते समय तकनीकी समस्या होने पर कैसे सहायता प्राप्त करें?
SSO Portal को इस्तेमाल करते समय यदि आपको कोई परेशानी होती है तो आप SSO Portal Helpdesk से मदद ले सकते है, जो एक निशुल्क सेवा है।
SSO ID पंजीकरण करने में समस्या होने पर क्या करें?
नई एसएसओ आईडी पंजीकरण करते समय यदि आपको किसी परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आप SSO Portal Helpdesk का उपयोग कर सकते है।
SSO Rajasthan कैसे संपर्क करें?
RAJASTHAN SSO PORTAL से संपर्क करने के लिए आप SSO helpdesk का उपयोग कर सकते है। SSO Helpdesk सेवा से संपर्क के लिए आप उनके हेल्पलाइन नंबर और ईमेल से कॉन्टेक्ट कर सकते है – 0141-5123717, 0141-5153222, इमेल – helpdesk@rajasthan.gov.in